Summer Vacation ka upayog kaise kare !

गर्मी  की छुट्टियों का फायदा बच्चो को कैसे दे ।

बच्चो में  किसी खिलोने या कोई चीज की मिलने मिलने से ज्यादा खुशी दिवाली की और गर्मी की छुट्टियां मिलने पर होती है ।  छुट्टियों के सिर्फ कल्पना से भी बच्चे नाचने लगते है ।

 


 

छुट्टियों का पूरा आनंद बच्चो को दिलाएं !

 

इस  summer vacation में बच्चो के लिए यादगार और फायदेमंद बनाने के लिए हर पेरेंट्स प्रयत्नशील होंगे । हर पेरेंट्स के पास उतना समय भी नहीं रहता है और वो प्लान भी शायद बनाया नहीं हो । बच्चो का प्लान तो पहले से तैयार रहता है । पिछली बार की तरह ही इस बार भी खूब मस्ती करेंगे इत्यादी इत्यादी । बच्चे अपने मन में ढेरो प्लान बना  कर बनाये बैठते है सिवाय छुट्टी के होमवर्क के । पेरेंट्स के लिए ये छुट्टियां एक  जिम्मेदारी भी लेकर आती  है । सालभर की पढाई , तत्सम एक्टिविटीज से छूटकर बच्चा बहुत हल्का , खुला और ख़ुशी में होता है तो इस ऊर्जाशील  समय का सदुपयोग कैसे हो। एक जिम्मेदार माता पिता इस मौके को ऐसे ही नहीं जाने देंगे ।garmi ke chuttiyo ka sadupayog kaise kare

 

 Travelling पर्यटन 

 

summer vacation में ज्यादातर लोगो का यह पसंदीदा प्लान होता है ।  1-2 दिन की भी छुट्टी हो तो कही घूमने का प्लान बनाते है ।  लेकिन इस छुट्टियोमे घूमने का प्लान बच्चो को ध्यान में रखकर बनायें। अगर इससे पहले बच्चो ने इसका आनंद लिया हो तो निर्णय लेने से  पहले बच्च्चो को पूछे। बच्चो को चिड़िया घर , म्यूज़ियम या कोई हिस्टोरिकल प्लेसेस पर ले जाना बहोत फायदेमंद होता है । इन जगहों पर मिलने वाली जानकारी , अनुभव  उनकी पढाई में काम आती है । इन छुट्टी के दिनों में हर चीज से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है । स्कूल के बाहर मिलनेवाली सारी जानकारी कुछ अलग प्रभाव डालनेवाली होती है । और उसे ये जिंदगी भर याद भी रखेगा ।

 

summer vacation camp  समर कैंप

 

गर्मी की  छुट्टी शुरू होते ही जगह जगह ‘ समर कैंप ‘ के  ads  देखने को मिलते है। इन समर कैम्प्स में बच्चो के लिए कई सारे एक्टिविटीज सिखाते है । बच्चो के उम्र ,  पसंद के अनुसार स्किल सिखाये जाते है। यहाँ पर बच्चे बहोत उत्साही वातावरण में पुरे मजे के साथ वक़्त को बिताते है । इतना ही नहीं इस कैंप में बहुत कुछ सिखाते है । स्कूल के अलावा जब बच्चे मिल जाते है तो एक नया तालमेल बनता है और कम्युनिकेशन स्किल में  का भी विकास होता है। इन कैम्प्स में शारीरिक और मानसिक विकास पर ज्यादा फोकस्ड प्रोग्राम( एक्टिविटीज ) को डिज़ाइन करते है । नयी  नयी बाते सीखते है । अपने से बड़े और छोटे बच्चो के साथ मिलकर खेलना और उनको खेलते देखना इत्यादि ऐसे कई सारे नए अनुभवों को पाकर बच्चे बहुत खुश हो जाते है । ऐसे नए नए अनुभव बच्चो को बदल देते है उनमे नया उमंग भर देते है , इसीलिए पेरेंट्स और बच्चो का भी ये सबसे पसंदीदा छुट्टिया बिताने का पर्याय बना हुआ है । summer vacation में इन शिबिरोंका  छुट्टियोंका ज्यादा से ज्यादा बच्च्चो को फायदा मिलता है ।

मामा के गांव जाना

 

अपने घर के बाद अगर कोई दूसरा अपना घर है तो वो मामा का घर ( गांव ) ही होता है । summer vacation  में  मामा के गांव जाना ये आज भी  बच्चो को सबसे ज्यादा ख़ुशी देनेवाली बात है । किसी के जीवन में मामा/ननिहाल में की हुई मस्ती , मजा , आनंद शायद ही कही मिलती हो । कभी कभी लगता है छुट्टिया मिलती ही मामा / नानी के घर जाने के लिए है । इस पीढ़ी ( नयी ) के भी बच्चो को उनके हक़ के आनंद मिलने चाहिए । बच्चो के लिए ये बहुत बड़ा तोहफा ही साबित होगा । बच्चो  में एक भाव विभोर जग जाता है जब उन्हें रिश्तेदारोंसे एक गहराई से प्यार मिलने लगता है । अपने हम उम्र के बच्चो के साथ घूमना फिरना , खेलना कूदना , अपनी बाते उनको बताना , उनसे कुछ सीखना , उनकी चीजे अपनी चीजे  , तैरना सीखना , पेड़ पर चढ़ना  , नए नए खेल सीखना  ऐसे तमाम खेल और एक्टिविटीज में छुट्टिया कैसे खत्म होती है पता भी नहीं चलता है । न स्कूल याद आता है न पढ़ाई , इस  दौरान बिताये वक़्त को एक कीमती चीज की तरह संभलकर रखेगा बच्चा । इस (ऑप्शन ) पर भी पेरेंट्स  सोचना  चाहिए  ।

ये भी पढ़े  अपने बच्चो को स्ट्रांग कैसे बनाये 

garmi ki chuttiyo ka sadupayog kaise kare

 

नए स्किल सिखाये

 

बिना स्कूल और बिना बाहर आना जाना छुट्टी के दिनों में बच्चे बोर हो जाते है । छुट्टी का पूरा उपयोग के लिए उन्हें कुछ नया और उपयोगी स्किल सिखाये । ये स्किल हो सकता है उसके पढाई में काम आये , या उसके किसी आदत को बदलने के काम आये । बच्चे के वर्तन में भी सुधार के लिए स्किल सीखना मददगार साबित होता है। कुछ भी सीखना बच्चे के आज या कल के लिए काम जरूर आता है । किसी न किसी समस्या में बच्चे के लिए सहायक भूमिका निभाता ही है । बच्चे की कमजोरी को देख ( समझकर ) उसके अनुरूप स्किल  विकास करे ।

  • इंग्लिश  सुधारे / सिखाये
  • स्विमिंग सीखना
  • सिंगिंग , डांसिंग
  • हैंडराइटिंग बेहतर बनाये
  • ड्राइंग / स्केचिंग /  डिजाइनिंग
  • CODING / कंप्यूटर
  • GARDENING

निष्कर्ष  

 

इस   प्रकार से आप अपने बच्चो के गर्मी के छुट्टी का प्रयोजन कर सकते है और बच्चो के साथ साथ आप ( पेरेंट्स ) भी पेरेंटिंग का आनंद ले सकते है । desi parenting के साथ जुड़े रहिये पेरेंटिंग के प्रभावी टिप्स के साथ एक बेहतर और परिपूर्ण परिवार बनाये ।

Leave a Comment